श्री रितेश सरोठिया को फतेह सिंह राठौर वाईल्ड लाईफ वारियर अवार्ड

वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने वन विभाग के एसटीएफ प्रभारी अधिकारी श्री रितेश सरोठिया को फतेह सिंह राठौर वाईल्ड लाईफ वारियर अवार्ड-2020 मिलने पर बधाई दी है। टाईगर वॉच और राजस्थान वन विभाग द्वारा सवाईमाधोपुर में आयोजित समारोह में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख डॉ. जी.वी. रेड्डी और सुप्रसिद्ध सरंक्षणविद श्री वाल्मीक थापर ने श्री सरोठिया को प्रशस्ति-पत्र और 31 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये।